25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि

लखीसराय. जिले के दो प्रखंड के बड़हिया एवं पिपरिया के विभिन्न गांव गंगा में जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है, फिलहाल तो लोग पशुचारा के लिए काफी परेशान नजर आ रहे हैं. पथुआ एवं कन्हरपुर, रहाटपुर समेत बड़हिया प्रखंड के जैतपुर, गंगासराय, खुटहा पंचायत का गांव गंगा के नदी के पानी बढ़ने से जल मग्न हो चुका है. फिलहाल तो गंगा के बढ़ते जल स्तर से लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित नहीं हो रहा है लेकिन बेजुबान पशुओं का चारा के लिए लोगों को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है. गंगा का पानी सोमवार की शाम तक खतरे के निशान से 3 से 4 सेंटीमीटर ऊपर चल रहा है. वहीं किऊल नदी का पानी फिर से स्थिर हो चुका है. किऊल नदी के पानी के स्थिरता के कारण गंगा का पानी लोगों के घरों में प्रवेश नहीं कर रहा है, सिर्फ दोनों प्रखंड के विभिन्न गांव का खेत खलिहान डूब चुका है. पशुपालक का पशुओं का शेड पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. बड़हिया के खुटहा पश्चिमी पंचायत के अशोक सिंह ने बताया कि फिलहाल उनका फसल डूबा है. इसके साथ ही पशुओं का चारा भी डूब चुका है. उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण मकई के दियारा एवं बड़हिया के विभिन्न पंचायत के गांव का कई रकवा में लगे खेती को नुकसान पहुंचा है. बड़हिया में सिर्फ गंगा के पानी से ही नुकसान हो रहा है लेकिन पिपरिया दियारा क्षेत्र के किसानों को किऊल एवं हरूहर नदी का जलस्तर को लेकर भी चिंता अभी भी लगा हुआ है.

किसानों के लिए पिपरिया दियारा में हरूहर व किऊल नदी बना अभिशाप

पिपरिया दियारा क्षेत्र के कुल एवं हरूहर नदी अभिशाप बना हुआ है किऊल नदी के बढ़ते जल स्तर एवं हरूहर नदी भादो व आश्विन माह में भी रामचंद्रपुर एवं वलीपुर किसानों के लिए चिंता का विषय बना रहता है. किऊल एवं हरूहर नदी रामचंद्रपुर एवं वलीपुर दियारा के लोग बताते है कि किऊल नदी एवं हरूहर नदी का रेहुआ पुल के समीप मिलन है, जिसके कारण इन दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ाने के कारण दोनों पंचायत के विभिन्न गांवों के किसान को नुकसान पहुंचता हैं. वहीं गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण अलीपुर, रामचंद्रपुर मोहनपुर, राहटपुर, पथुआ, कन्हरपुर समेत आधा दर्जन गांव के सैकड़ों एकड़ खेत को नुकसान पहुंचता हैं. सिंचाई विभाग के एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव हो रहा है. अलग-अलग प्रखंड के गंगा का जलस्तर की मापी की जा रही है. लखीसराय के बड़हिया एवं मुंगेर से सटे इस जिले के गंगा का जलस्तर में बढ़ती हुई है लेकिन अभी तक आम-जनमानस को कोई खतरा नहीं है, फसल बर्बाद हुआ है. इधर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि किऊल के जलस्तर में कई खास बढ़ोतरी नहीं है, उन्होंने कहा कि कल से पशु चारा की व्यवस्था शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel