लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक के मुख्य सड़क पर प्रतिदिन जाम लगता है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यापीठ चौक से बाजार की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे ठेला एवं फुटपाथ दुकान लगाया जाता है. जिसके कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. जाम के कारण आधा आधा घंटा जाम में फंसे रहना पड़ता है. हालांकि फुटपाथ को हटाने को लेकर अंचल एवं नगर परिषद कर्मी ने मापी कर चिन्हित भी किया गया है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी फुटपाथ को नहीं हटाया गया है. बताया जाता है कि जब भी फुटपाथ हटाने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जाती है कि राजनेताओं का जिला प्रशासन पर काफी दबाव बना दिया जाता है. जिसके कारण जिला प्रशासन को पीछे हटना पड़ जाता है. अधिकारियों ने जब स्टेशन के समीप बस लगाने का विरोध किया था तो एक अधिकारी को राजनेताओं को डांट फटकार सुनना पड़ा था. तब से जिला प्रशासनिक अधिकारी भी फुटपाथ एवं जाम की समस्या से पीछे हट गया. फिलहाल विद्यापीठ चौक का यह हाल है कोइरी टोला से सूर्यगढ़ा रोड में शर्मा जी गेट तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है. जिसे हटाने के लिए आठ माह पूर्व जिलाधिकारी द्वारा पहल की गयी थी, लेकिन कुछ दिन तक अतिक्रमण हटाने का कार्य बंद कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है