बड़हिया.
प्रखंड की जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन हलचल तेज रही. इसी क्रम में जैतपुर निवासी छोटी कुमारी पति रवि रंजन कुमार ने प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रतीक कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ उनके समर्थकों की भीड़ भी मौजूद रही. बता दें कि जैतपुर पंचायत की पूर्व मुखिया सोनम कुमारी के बीपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षक पद पर योगदान देने के बाद पद रिक्त हुआ था, जिसके कारण उपचुनाव की घोषणा की गयी है. अब देखना है कि आगामी चुनाव में जनता किसे अपना नया जनप्रतिनिधि चुनौती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है