28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही रात चोरों ने चार दुकान में की चोरी

टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 किनारे गढ़ी बिशनपुर गांव में एक मार्केट के चार दुकान का चोरों ने करकट का छत को काटकर दुकान में रखे नकद रुपये चुरा लिया.

दुकान के करकट का छत काटकर चुरा ली नकद राशि लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 किनारे गढ़ी बिशनपुर गांव में एक मार्केट के चार दुकान का चोरों ने करकट का छत को काटकर दुकान में रखे नकद रुपये चुरा लिया. जिसकी भनक किसी को नहीं लगी. सुबह जब दुकानदार ने अपना अपना दुकान खोला तो सबसे पहले उनकी नजर दुकान के छत पर नजर पड़ी, तो छत की ओर से धूप आ रहा था. जब दुकानदारों ने अपना अपन गल्ला देखा तो उसमें से रुपये गायब थे. मां चंडिका सुधा कॉर्नर व मार्केट के मालिक टुनटुन कुमार ने बताया कि उनके दुकान से 13 हजार नकद राशि एवं मां चंडिका जनरल स्टोर मालिक सुजय कुमार यादव ने बताया कि उनके दुकान से सात हजार रुपये गायब था. वहीं मार्केट के शिखा हार्डवेयर एवं तनिषा ग्रिल गेट का भी छत काटा गया, लेकिन उसमें पैसा नहीं रहने के कारण चोरों का मंसूबा कामयाब नहीं रहा. इस संबंध में टाउन थाना में टुनटुन कुमार द्वारा आवेदन दिया गया है. टाउन थाना की पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel