लखीसराय. गत 26 जुलाई को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह व्यवसायी ललित बंका व उनके भाई रतन लाल बंका डीएम को आवेदन देकर उनके साथ हुए अभद्र व्यवहार व धमकी मिलने के मामले में न्याय की गुहार लगायी थी. उक्त मामले में कवैया थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विदित हो कि डीएम को सौंपे गये आवेदन की प्रतिलिपि बंका ब्रदर्स द्वारा केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, एसपी व जदयू जिलाध्यक्ष को भेजा गया. जिसमें ललित बंका ने आरोप लगाया कि शहर के नया बाजार पोस्ट ऑफिस के सामने उनका आवास है तथा उनके दक्षिण हिस्से में सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव का हॉस्पीटल है, जिसमें विधायक के आदमी द्वारा उनके घर के पिछले हिस्से में शौचालय सीट लगाकर चालू कर दिया गया है और जब उनके द्वारा शौचालय हटाने को कहा तो विधायक के आदमी ने हटाने से इंकार कर दिया और व्यवसायी बंका ब्रदर्स के साथ अभद्रता करते हुए अंजाम बुरा होने की धमकी दी. जिसपर बंका ब्रदर्स ने अप्रिय घटना होने की आशंका जतायी है. डीएम ने मिलने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ को र्कारवाई करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ शिवम कुमार व कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार 28 जुलाई को त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक के हॉस्पीटल मैनेजर सह टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन निवासी चमकलाल यादव के पुत्र छोटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है