लखीसराय
. कवैया थाना पुलिस द्वारा तीन साइकिल चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाजार समिति के पास से स्थानीय लोगों द्वारा साइकिल की चोरी करते एक युवक को रंगेहाथ पकड़ा, जिसे कवैया थाना को सुपूर्द कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों द्वारा सौंपे गये साइकिल चोर की पहचान किऊल किऊल बस्ती निवासी मुरारी हलवाई के पुत्र सागर कुमार है, जिसके निशानदेही पर संसार पोखर गांधी टोला निवासी गंगा प्रसाद वर्मा का पुत्र गोपाल वर्मा व किऊल बस्ती वार्ड संख्या 19 निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र सिकंदर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनलोगों के पास से चोरी के तीन साइकिल भी बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है