सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना के पुलिस ने गुरुवार की अपराह्न साढ़े सात बजे रेपुरा मुसहरी गांव के समीप वाहन जांच के क्रम में एक लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया पुलिस ने मामले में मानिकपुर निवासी समुज मंडल के पुत्र सोहन कुमार को श्रवण महतो के पुत्र छोटू कुमार को व उमेश मंडल के पुत्र शत्रुघन कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसआई धर्मेंद्र कुमार के लिखित बयान पर मामले को लेकर मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है