चानन.
प्रखंड के मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती में तीन दिवसीय बाल चेतना शिविर शुरू हुआ. जिसमें स्कूली बच्चों को शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास के लिए योग की शिक्षा दी गयी. आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग शाखा चानन द्वारा विद्यालय प्रधानाध्यापक अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. मौके पर प्रशिक्षक रघुवीर मंडल ने कहा कि दुनिया के 156 देशों में यह संस्था चल रही है और मानव कल्याण कर रही है. उन्होंने कहा कि योग एक ऐसी क्रिया है जिसके करने से आदमी बीमारी से दूर रहता है. अगर निरोग रहना है तो योग को अपनाना पड़ेगा. शिविर में कई प्रकार के योग्य सिखाया जा रहा है. जिससे बच्चों को शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास हो और आगे चल कर अच्छे समाज का निर्माण कर सके. इस अवसर पर शिक्षक धर्मेंद्र सिन्हा, सुनीता कुमारी, मनोज यादव, कृष्णनंदन यादव, रेणु देवी, विनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थिति थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है