25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां काली मंदिर में भव्य तीन दिवसीय शताब्दी पाठ का शुभारंभ

नवोदय विद्यालय रोड स्थित मां काली मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय शताब्दी पाठ का भव्य आयोजन शुरू हुआ है. यह धार्मिक अनुष्ठान क्षेत्र के प्रमुख ब्राह्मणों के सहयोग और पंडित कृष्णानंद ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है.

बड़हिया. नवोदय विद्यालय रोड स्थित मां काली मंदिर में गुरुवार से तीन दिवसीय शताब्दी पाठ का भव्य आयोजन शुरू हुआ है. यह धार्मिक अनुष्ठान क्षेत्र के प्रमुख ब्राह्मणों के सहयोग और पंडित कृष्णानंद ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है. आयोजन का मुख्य उद्देश्य जगत कल्याण, समाज की शांति और सभी के सुख-समृद्धि की कामना करना है. जानकारी के अनुसार, इस पाठ का आयोजन हर वर्ष ब्राह्मणों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है, जिसमें 110 बार दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. इस बार भी इस पावन कार्य को अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न कराया जा रहा है. स्थानीय श्रद्धालु भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गुलजार है. पंडित कृष्णानंद ठाकुर के साथ पंडित विनय कुमार झा, महेंद्र पाठक, मुरारी पांडेय, ध्रुव झा, गौतम झा, राहुल झा, रमेश झा, ब्रह्मदेव झा, ललित झा, जयकिशोर भगत जी सहित कई विद्वान एवं अनुभवी ब्राह्मण अनुष्ठान को संचालित कर रहे हैं. तीन दिवसीय पाठ के समापन पर शनिवार को दशांश हवन का विशेष आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही कन्या पूजन भी किया जायेगा, जो इस धार्मिक अनुष्ठान की एक महत्वपूर्ण परंपरा मानी जाती है. हवन के दौरान विशेष यज्ञ सामग्री और औषधीय घी का प्रयोग किया जायेगा, जिससे वातावरण पवित्र और शक्तिशाली बना रहेगा. मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.श्रद्धालु मां काली की पूजा-अर्चना के साथ-साथ पाठ में भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किये हैं ताकि सभी भक्त विधि-विधान से इस अनुष्ठान का लाभ उठा सकें. मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ-साथ समाज में धार्मिक एकता और सामंजस्य को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे इस पावन आयोजन में भाग लेकर अपनी आस्था का परिचय दें और इस पुण्य कार्य में सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel