आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, 168 सेविकाएं ले रही भाग
बड़हिया. नगर क्षेत्र स्थित गणपति मार्केट परिसर में मंगलवार से आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को ‘पोषण भी और पढ़ाई भी’ अभियान के तहत जागरूक करना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर पोषण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें. इस प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) रूबी सिंह कर रही थीं, जबकि प्रशिक्षणकर्ता के रूप में स्वयं सीडीपीओ तथा प्रखंड समन्वयक डिंपल कुमारी सेविकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी. सीडीपीओ रूबी सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की पहली पाठशाला होती है. ऐसे में सेविकाओं को यह समझना जरूरी है कि बच्चों को पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा कैसे दी जाय. उन्होंने सेविकाओं से केंद्र पर नियमित उपस्थिति, समय पालन, साफ-सफाई, बच्चों की रुचि अनुसार पढ़ाई और संतुलित पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की. प्रशिक्षण दो शिफ्टों में संचालित किया जा रहा है, ताकि सभी सेविकाएं सहजता से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें. इस शिविर में प्रखंड की कुल 168 सेविकाएं भाग ले रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से रूबी कुमारी, रीना कुमारी, अंजना कुमारी, अमृता कुमारी, काजू कुमारी, शिल्पा कुमारी सहित अन्य सेविकाएं शामिल हैं. प्रखंड समन्वयक डिंपल कुमारी ने सेविकाओं को प्रशिक्षण के दौरान केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों का रखरखाव, बच्चों के वजन माप, टीकाकरण पंजी और पोषण ट्रैकर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी. उन्होंने सेविकाओं से अपील की कि वे प्रशिक्षण में सीखी गयी बातों को व्यवहार में लाकर अपने कार्य को और अधिक प्रभावी बनायें. वहीं सीडीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं समाज की नींव को मजबूत करने का काम कर रही हैं. उनके प्रयासों से ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की दिशा तय होती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किये जायेंगे, जिससे सेविकाएं समय-समय पर अपडेट होती रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है