24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले के तीन स्वास्थ्यकर्मियों को किया सम्मानित

फ्लोरेंस नाइटिंगेल यानि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित की गयी.

लखीसराय. फ्लोरेंस नाइटिंगेल यानि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसमें विश्व की महिला नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कार्यों को याद करते हुए जिले की नर्सों ने समुदाय को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा देने हेतु दृढ़ संकल्प लिया. सभा को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले के तीन स्वास्थ्य कर्मी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटना में माननीय स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा सम्मानित किया गया है. यह सम्मान जिले के हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खावा की सीएचओ ट्रिजा हेलन दास, सदर अस्पताल में कार्यरत नर्स मधु कुमारी, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र मननपुर की एएनएम निशा कुमारी को दिया गया है. डॉ सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 का थीम है हमारी नर्सें, हमारा भविष्य. नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. उन्होंने बताया कि यह थीम नर्सों के स्वास्थ्य और कल्याण पर केंद्रित है. समग्र स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का समर्थन करने में एक स्वस्थ नर्सिंग कार्यबल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल को आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने कार्य के द्वारा पूरी नर्सिंग की दुनिया को प्रभावित किया है. इस कारण फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म की सालगिरह पर दुनिया भर हर साल ये दिवस मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि एक नर्स मरीज की देखभाल के साथ उनके दैनिक जीवन की समीक्षा करते हुए उसे सही रहन-सहन एवं पोषण के बारे में भी बताती हैं, ताकि मरीज जागरूकता के साथ बीमारी के जटिलताओं के साथ प्रबंधन के बारे भी भली-भांती जान सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel