सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव से पुलिस दल पर पथराव करने के आरोप में दो युवती व एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया है. तीनो आरोपित एक परिवार के हैं. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में पुलिस ने खर्रा गांव के रहने वाले जद्दू राम के पुत्र प्रिंस कुमार व दो पुत्री पूनम कुमारी व खुशी कुमारी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल 2025 को पुलिस जब वारंटी को गिरफ्तार करने खर्रा गांव पहुंची तो उक्त लोगों द्वारा पुलिस दल पर पथराव किया था. पथराव में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. 29 जून को भी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है