भागे बंदी ने जहर खाया, जिसे उत्पाद पुलिस ने निजी क्लिनिक में कराया इलाज रात के अंधेरे में हाजत का रॉड काटकर हुआ तीनों बंदी फरार डीएम ने किया उत्पाद थाना का निरीक्षण, कहा दोषी पर होगी कार्रवाई लखीसराय. शहर के थाना चौक के समीप उत्पाद थाना की हाजत से तीन बंदी मंगलवार की देर रात दरवाजा का रॉड काटकर फरार हो गया. तीन बंदी में एक बंदी को उत्पाद पुलिस फिर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह जहर खा लिया उत्पाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते उसे निजी क्लीनिक में भर्ती करा कर इलाज कराया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि उत्पाद थाना की पुलिस ने बुधवार की देर शाम किऊल स्टेशन के समीप खगौर गांव से अमहरा थाना क्षेत्र के मनकट्ठा निवासी दिनेश पासवान के पुत्र नीतीश कुमार एवं इस गांव निवासी जनार्दन साव के पुत्र सोनू कुमार के साथ चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार निवासी मुन्नी लाल यादव के पुत्र धीरज कुमार को आठ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. उक्त तीनों मंगलवार की देर रात को फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार होने के बाद उत्पाद पुलिस तीन शराब तस्करों में से सोनू को फिर से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह एकांत पाते ही जहर खा लिया. जिसे विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर दो अन्य भागे बंदी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, सूचना पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा उत्पाद थाना पहुंच मामले की जानकारी ली.इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुलाकात के दौरान बंदी को ब्लेड उपलब्ध कराया गया हो, जिस वजह से वह हाजत का रॉड को काटकर फरार हो गया. उन्होंने कहा कि उत्पाद थाना में जेल जैसी सुरक्षा नहीं होती है, इसका फायदा उठाकर बंदी फरार हुए हैं. हजरत के बाथरूम की और कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं है. इस तरह की घटना की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए सिक्योरिटी ऑडिट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले उत्पाद कर्मियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित करने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है