25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन एसआई का सूर्यगढ़ा थाने से तबादला

प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन एसआई का सूर्यगढ़ा थाने से तबादला

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा थाना में थानाध्यक्ष भगवान राम की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा थाना से जिले के विभिन्न थाना में स्थानांतरित किये गये एसआई रैंक के तीन पुलिस पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. कार्यक्रम में जिन पुलिस पदाधिकारी को यहां विदाई दी गयी. एसआई रोहित रंजन, आदित्य कुमार झा व अलका कुमारी का स्थानांतरण किया गया है. तीनों पुलिस पदाधिकारी ने प्रशिक्षु एसआई के तौर पर 11 माह सूर्यगढ़ा थाना में सेवा दी. प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने पर उन्हें जिले के दूसरे थाने में एसआई बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने तीनों पुलिस पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाकर काम करें. कार्यक्रम में अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआइ नजीबुल्लाह आदि ने अपनी बातें रखी. स्थानांतरित तीनों पुलिस पदाधिकारी को माला पहनाकर अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. मौके पर एसआइ खुर्शीद आलम, एसआइ पोतन राम, एसआइ सच्चिदानंद प्रसाद, निशा कुमारी, एसआइ अमित कुमार राजा, एएसआइ पंकज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर आरती कुमारी, चौकीदार नवल पासवान सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel