लखीसराय. एडीजी सह लखीसराय के प्रभारी अधिकारी अमित लोढ़ा गुरुवार को लखीसराय पहुंचे, जहां वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विधि व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने एसपी अजय कुमार से लखीसराय जिला की विधि-व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिये. उन्होनें टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर भी दिशा निर्देश दिया गया. लोढ़ा ने लंबित मामलों के निष्पादन, विधि-व्यवस्था के संधारण व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति बहाल को लेकर भी निर्देश पारित किया. जिला प्रभारी ने पुलिस संसाधन को लेकर भी चर्चा की व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अब तक पुलिस द्वारा उठाये गये कदम के बारे में जानकारी ली, लगातार दो घंटे तक एक-एक थाना के बारे में जानकारी ली गयी. उन्होंने सीसीटी एएनएस को लेकर एसपी अजय कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ लगातार एक घंटे चर्चा की. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय विश्वजीत कुमार, डीएसपी ट्रैफिक अजय कुमार, साइबर थानाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान, सभी निरीक्षक, थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है