लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर देसी-विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन के बाहर से इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल की दो बोतल में बंद कुल डेढ़ लीटर विदेशी शराब के साथ पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी विशो महतो के पुत्र रामजन महतो को गिरफ्तार किया गया है. वहीं चानन थाना क्षेत्र के मनपुर में छापेमारी के दौरान मननपुर बाजार वार्ड नंबर नौ निवासी प्रेमसागर महतो के पुत्र आकाश कुमार को पांच सौ एमएल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के बहछा में छापेमारी के दौरान बहछा निवासी स्व. बोतल बाड़ी के पुत्र रामचंद्र बाड़ी को छह लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है