रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके तहत 20 लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर एवं दो शराबी को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पीएसआई सुजाता लता, एसआई रमेश पासवान एवं सूर्य नारायण यादव पुलिस बल के साथ पंचायत शरमा के महादलित टोला गौसगंज से 20 लीटर देसी शराब के साथ दिनेश मांझी की पत्नी रूबिया देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं पूर्व के शराब तस्कर के दर्ज मामले में अभियुक्त नोनगढ़ गांव निवासी वासुदेव यादव के पुत्र टुनटुन कुमार एवं तेतरहाट गांव निवासी स्व शुद्ध मांझी के पुत्र मानो मांझी को गिरफ्तार किया गया. इस बीच गुणसागर गांव में छापेमारी के दौरान दो पियक्कड़ आमिर बिंद के पुत्र मनोहर बिंद एवं अनूप बिंद के पुत्र शिवरतन बिंद को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जिसका मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर सभी को कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है