लखीसराय.
शहर के दालपट्टी स्थित आरलाल कॉलेज मैदान से एनडीए के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में तिरंगायात्रा निकाली गयी. तिरंगा झंडा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल थे. इनके अलावे जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल समिति एनडीए के पांचों दल के जिलाध्यक्ष शामिल हुए. यात्रा आरलाल कॉलेज मैदान से निकलकर मुख्य सड़क होते हुए शहीद द्वार तक पहुंचा. जहां तिरंगा यात्रा संपन्न कराया गया. इस बीच ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं जायेगी खाली’ का नारा भी लगाया गया. तिरंगा यात्रा के दौरान पांचो दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है