लखीसराय. कारगिल युद्ध में भारत माता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए शहीद जवानों की स्मृति में शनिवार को शहर में भारतीय जनता पार्टी एवं उसके सभी मोर्चा के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया गया. इसआयोजन की शुरुआत वी बाजार मॉल, पुरानी बाजार से किया गया, जो शहीद स्थल लखीसराय तक पहुंचा. जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास आनंद साहू ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सिर्फ एक तिथि नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों की अदम्य शौर्य गाथा और बलिदान की अमर कहानी है. यह मशाल जुलूस शहीदों के प्रति हमारी कृतज्ञता और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा देने का माध्यम है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों के अद्भुत साहस, त्याग और देशभक्ति की याद दिलाता है. आज का मशाल जुलूस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास है. हम उनके बलिदान को नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं कि मातृभूमि के लिए सदैव समर्पित रहेंगे. मशाल लिए युवाओं ने ‘भारत माता की जय’, ‘शहीदों अमर रहें’, ‘जय हिंद’ जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया. इस अवसर पर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू चंद्रवंशी, भाजयुमो के जिला प्रभारी विकास कुमार साह, ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी घनश्याम मंडल, सरवन कुमार, पप्पू यादव, विशाल राजा राजेश साहू, मुकुल सिंह, रोहित कुमार, विनायक कुमार, संजय मौर्य, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, संजय बंका, हिमांशु पटेल, मनीष चौरसिया, विकास कुमार, रूपेश बंटी, वेंकटेश जी, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. ————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है