लखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापामारी कर सात वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मोकामा-किऊल रेलखंड के बीच एवं बाईपास पुल के समीप एक झाड़ी से भारी मात्रा में बीयर भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि बालगुदर निवासी राम अवतार सिंह के पुत्र चंदन कुमार, धानो साहनी के पुत्र मनोज सहनी एवं दूसरा पुत्र रोबिन सहनी एवं लोहारपट्टी पुरानी बाजार के राहुल कुमार उर्फ लड्डू एवं रौशन कुमार के साथ महादेव रामगढ़ चौक निवासी नारायण यादव के पुत्र मदन यादव एवं किशोरी यादव के पुत्र पिंटू यादव को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बाइपास पुल के नीचे एक झाड़ी से हायबर्ड पांच हजार के 500 एमएल का 118 केन बीयर बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है