चानन. तितायचक मानपुर हॉल्ट के पास अहले सुबह पानी भरे गड्डे में ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मलिया गांव निवासी स्व सिंघो यादव का 30 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई. चालक की मौत ट्रैक्टर से दबकर उस समय हो गयी, जब वह ट्रैक्टर को मानपुर बगीचा की ओर से मानपुर गांव की ओर आ रहा था. मानपुर हॉल्ट के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. छोटू कुमार इंजन के नीचे दब गया. गड्डे में पानी भरा रहने के कारण वह उसी में दम तोड दिया. जब तक लोग बचाने पहुंचे, तबतक बहुत देर हो चुकी थी. आनन-फानन में परिजनों द्वारा शव व गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी, मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. चानन थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने बताया कि सूचना मिलने पर जबतक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तबतक शव व गाड़ी दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया था. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. चाचा ने बताया कि छोटू की तबीयत खराब थी. उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं था. ———————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है