25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्लील गाने बजाने पर ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

तेज आवाज में अश्लील गाना बजाना वाहन चालकों को महंगा पड़ गया. इस मामले में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर पीटीसी मुन्ना कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे एक ट्रैक्टर को थाने के समीप से जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

रामगढ़ चौक. स्थानीय थानाक्षेत्र में तेज आवाज में अश्लील गाना बजाना वाहन चालकों को महंगा पड़ गया. इस मामले में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार के निर्देश पर पीटीसी मुन्ना कुमार ने पुलिस जवानों के सहयोग से कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में अश्लील गाना बजा रहे एक ट्रैक्टर को थाने के समीप से जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जहां चालक की पहचान शाहनगर गांव निवासी छबीला यादव के पुत्र रोहित कुमार है. जिसके ऊपर आरएनसी एक्ट लगाकर गुरुवार को जेल भेज दिया गया. हंगामा करते दो पियक्कड़ धराया, भेजा जेल मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीचौकी से दो पियक्कड़ को हंगामा करते मेदनीचौकी पुलिस हिरासत में लिया गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि मेदनीचौकी निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र लवीत कुमार तथा इसी गांव के भूषण महतो के पुत्र पांडव कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पकड़ा गया, फिर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel