पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
हलसी. प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 138 केंद्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है. हलसी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आंबेडकर भवन में मंगलवार से प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. जिसके दूसरे दिन बुधवार को पोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य को लेकर पोषण भी पढ़ाई भी के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुक्ता कुमारी पहुंची और प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया. सीडीपीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 138 केंद्र के सेविकाओं को दो बैच में प्रशिक्षित किया जा रहा है. वहीं प्रशिक्षण ट्रेनर कन्हैया कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण दो बैच में दिया जायेगा. वहीं प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 से 16 तक कुल 78 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं द्वितीय बैच का प्रशिक्षण 18 से 23 तक कुल 78 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जीरो से तीन वर्ष तक के बच्चों में प्रारंभिक बाल्यकाल एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा को शुद्धीकरण को लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करती है. बताया कि सरकार द्वारा देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है. विभिन्न गतिविधि के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों को कैसे पढ़ाना है, इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहेगा और खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते जायेंगे. प्रशिक्षक के माध्यम से नवचेतना एवं आधारशिला की संपूर्ण जानकारी दी गयी. सेविकाओं से प्रशिक्षण के दौरान सीखी गयी बातों को अपने-अपने केंद्रों पर लागू करने के निर्देश भी दिये गये. प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षित महिला पर्यवेक्षिका गुंजा, प्रियमदा सुंदरम, मंजू, पूजा, सोनी, संगीता, बेबी, सरिता, प्रेमशिला, सरिका, हिना, स्वेता, किरण, प्रेमलता, बबीता, रेखा एवं अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है