लखीसराय. एसपी ने जिले में नवनियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण के प्रथम दिन से स्वागत किया. एसपी अजय कुमार ने ड्रेस-कोड में शेष रही कमियों को अतिशीघ्र दूर करने, पूरे प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाये रखने तथा पूरे मन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हौसला अफजाई किया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), पुलिस उपाधीक्षक महोदय (मुख्यालय) तथा अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है