बड़हिया.
इंदुपुर में पुराने मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरापितों में इंदुपुर निवासी स्व. केदार सिंह के पुत्र गुलशन कुमार उर्फ गुलो और पंकज सिंह शामिल हैं. मिली जानकारी अनुसार मारपीट का मामला जनवरी माह का है, जिसे लेकर इंदुपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार के भतीजे ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उक्त दोनों युवकों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की थी. घटना के बाद से ही मामला पुलिस के संज्ञान में था और छानबीन जारी थी. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले में विस्तृत जांच चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है