सूर्यगढ़ा.
थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र में अलीनगर गांव स्थित खुशी ढाबा के समीप से हत्या के मामले में फरार चल रहे नवाबगंज गांव के रहने वाले महेंद्र यादव के पुत्र विनोद कुमार उर्फ कोकवा को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को कुछ लोगों द्वारा नवाबगंज गांव में मारपीट की थी. जिसमें नवाबगंज गांव निवासी लक्ष्मण ढाड़ी के पुत्र अमित कुमार ढाड़ी की मौत हो गयी थी. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 132/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. जिसमें विनोद कुमार उर्फ कोकवा सहित कुल 11 लोग नामजद हैं. अभियुक्त विनोद कुमार फरार चल रहा था. इधर, पुलिस ने सूर्यगढ़ा बाजार में पब्लिक हाई स्कूल के समीप से मंगलवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक दुकान से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पटेलपुर निवासी बोधन राम के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी राधे राम को गिरफ्तार किया है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि वारंटी राधे राम के खिलाफ वर्ष 2010 में 258 सी/10 मारपीट मामले में कोर्ट परिवाद दायर किया गया था. उक्त मामले में उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके दुकान से गिरफ्तार किया गया. वह दुकान में ही रात में सोता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है