28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति की मौत

पहाड़कट्टा. पोठिया-इस्लामपुर मुख्यपथ के डोंगरा गांव के समीप सोमवार को ई-रिक्शा और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.मृतक की पहचान आलोक लकरा (21 वर्ष) एवं शिबू लकरा (25 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनों युवक पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी आदिवासी टोला के रहने वाले थे. घटना सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है. दोनों युवक पेशे से राजमिस्त्री थे. सुबह काम के सिलसिले में पोठिया के रास्ते नौकट्टा गांव गए थे. जहां तेज बारिश होने के कारण काम नहीं हो सका व दोनों युवक बारिश कम होते ही बाइक से वापस अपने घर टीपीझाड़ी लौट रहे थे. इसी दौरान डोंगरा गांव पार करते ही ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी और दोनों युवक पक्की सड़क पर गिर गए.पक्की सड़क पर गिरने से दोनों युवकों का सिर फट कर खून बहने लगा. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर मदद के पहुंचे. तबतक आलोक लकरा पिता पुणो लकरा दम तोड़ चुका था. दूसरा युवक शिबू लकरा पिता स्व महेंद्र लकरा बुरी तरह जख्मी था. ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए इस्लामपुर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पोठिया थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष अंजय अमन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा लिखने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.मौके से पुलिस ने मृतक का एक बाइक एवं ई-रिक्शा को जब्त किया है.ईधर परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर विलाप करने लगे.टीपीझाड़ी गांव में अचानक दो घरों में मातम से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि आलोक लकरा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.वहीं दूसरा युवक शिबू की मौत ईलाज के दौरान इस्लामपुर अस्पताल में हो गयी है. पोस्टमार्टम इस्लामपुर में कराया जा रहा है. दोनों शव परिजनों को सौप दिए जाएंगे. पुलिस अग्रोतर कार्रवाई में जुटी है. मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआइ सुजीत कुमार, एसआइ विकास कुमार, एसआइ अनु कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel