28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप उपचुनाव: बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा के एक वार्ड में दो-दो उम्मीदवार

बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद के एक वार्ड में दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं. जिससे कि एक की जीत एवं एक की हार निश्चित है,.

लखीसराय के एक वार्ड में चार उम्मीदवार लखीसराय नप के एक वार्ड सात में चार उम्मीदवार होने से दिलचस्प लखीसराय. नप उपचुनाव में लखीसराय नप सहित बड़हिया व सूर्यगढ़ा नप के एक-एक वार्ड में पार्षद पद के लिए आगामी 28 जून को चुनाव कराया जाना है. जिसमें बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद के एक वार्ड में दो दो उम्मीदवार आमने सामने हैं. जिससे कि एक की जीत एवं एक की हार निश्चित है, लेकिन नगर परिषद के वार्ड नंबर सात में चार-चार उम्मीदवार होने के कारण चुनाव दिलचस्प हो चुका है. पूर्व नप उप सभापति सुनील कुमार के अलावा उनके ही बिरादरी के व निवर्तमान वार्ड पार्षद संतोष कुमार के भतीजा दिवेश कुमार के अलावा वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद पति अजय यादव के अलावा वार्ड आठ के वार्ड समाजसेवी संजय कुमार प्रजापति चुनाव मैदान में इस वार्ड में सबसे अधिक वोटरों की संख्या भूमिहार जाति का है. इस वार्ड में भूमिहार जाति छह सौ है. वहीं दूसरे नंबर पर चंद्रवंशी चार सौ वोटर है. इस तरह मांझी जाति का भी दो सौ से अधिक वोट है. तीनों नगर परिषद के एक एक वार्ड में 28 जून को चुनाव होना है इसके लिए शुक्रवार को ही उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. वहीं 30 जून को मतगणना भी किया जायेगा. फिलहाल लखीसराय नप के सात नंबर वार्ड में सभी प्रत्याशी वोटर को लुभाने का कार्य करना शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel