24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया पद के लिए दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पंचायत चुनाव 2025 के नामांकन का शुक्रवार 20 जून को अंतिम तिथि है. 14 जून से सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया के एक रिक्त पद, वार्ड सदस्य के 2 रिक्त पद एवं पंच के तीन रिक्त पदों के लिए नामांकन कार्य शुरू किया गया.

सूर्यगढा. पंचायत चुनाव 2025 के नामांकन का शुक्रवार 20 जून को अंतिम तिथि है. 14 जून से सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया के एक रिक्त पद, वार्ड सदस्य के 2 रिक्त पद एवं पंच के तीन रिक्त पदों के लिए नामांकन कार्य शुरू किया गया. गुरुवार 19 जून तक मात्र तीन प्रत्याशियों द्वारा मुखिया पद के लिए नामांकन किया गया है. रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पद के लिए उपचुनाव होना है. गुरुवार को रामपुर पंचायत मुखिया के रिक्त पद के लिए दो प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पर्चा भरा गया. यहां से अनिल सिंह एवं सौरभ कुमार ने समर्थकों के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. दोनों प्रत्याशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने प्रत्याशी को फूल माला पहनकर एवं गुलाल लगाकर उनका स्वागत किया. प्रत्याशी द्वारा नामांकन के उपरांत समर्थकों के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था. एक दिन पूर्व बुधवार को रामपुर पंचायत में मुखिया के पद के लिए सुधांशु कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था. कसवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा अमरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए मतदान होना है. इसके अलावा कसवा पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं 5 तथा उरैन पंचायत की वार्ड संख्या 13 में पंच के रिक्त पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी है. वार्ड सदस्य एवं पांच के लिए अब तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया है. शुक्रवार 20 जून को नामांकन का आखिरी दिन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel