लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो शराब तस्कर व दो शराबी को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी स्व. कबर पासवान के पुत्र मनोरंजन पासवान को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर के पास से मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी शंभू यादव के पुत्र प्रभात कुमार को पांच बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय रोड से शराब के नशे में बड़हिया के ही वार्ड नंबर तीन कौवा कोल मुसहरी निवासी चांदी मांझी के पुत्र टोलो मांझी एवं वार्ड नंबर तीन के ही नौवा टोली निवासी स्व.गोविंद ठाकुर के पुत्र सुभेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है. उपरोक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

