बड़हिया.
प्रखंड क्षेत्र के चेतन टोला खुटहा के रहने वाले दो मजदूर मंगलवार की शाम उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गये, जब वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे. घटना गोपालपुर मोड़ के पास सड़क पर मिट्टी और कीचड़ जमा होने से गड्ढा के कारण हुई. जिससे फिसलकर बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. घटना में बाइक चला रहे राजाराम सिंह के पुत्र धीरज कुमार को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे रामनरेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार उसी गांव के निवासी हैं, उन्हें मामूली चोटें लगी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बड़हिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां धीरज की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मजदूर राजमिस्त्री के साथ निर्माण स्थल पर काम कर रोज की तरह गोपालपुर की ओर से वापस अपने घर चेतन टोला लौट रहे थे. जैसे ही वे गोपालपुर मोड़ के पास पहुंचे, सड़क पर कीचड़ और मिट्टी की वजह से बाइक का चक्का फिसल गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वे सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी देखी गयी. लोगों का कहना है कि इस सड़क की हालत कई महीनों से खराब है, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. खासकर बरसात के दिनों में कीचड़ और गड्ढों के कारण इस मार्ग से गुजरना जोखिम भरा हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गोपालपुर मोड़ सड़क की जल्द मरम्मत करायी जाय ताकि लोगों को राहत मिले और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है