लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जहां देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब के नशे में दो शराबियों को भी पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के चंपानगर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 13 निवासी गोनर मांझी को 16 लीटर दो सौ एमएल देसी शराब के साथ तथा उसी वार्ड के स्व. राजेंद्र मांझी के पुत्र मनोज मांझी को पांच सौ एमएल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के दैता बांध से दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही नवाबगंज वार्ड नंबर छह निवासी स्व. विदेशी राम के पुत्र मिंटू राम एवं भूषण राम के पुत्र सोनू कुमार शामिल है. सभी का मेडिकल जांच कराने के साथ ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है