लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से दो तस्कर व तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव से शंभु चौधरी की पत्नी शोभा देवी को व गोवर्धन बिगहा क्षेत्र से बसंत चौधरी के पुत्र राजेश कुमार को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के इंगलिश मुहल्ला से बौधु यादव के पुत्र रंजीत यादव, अभिमन्यु चौक के पास से सिंहचक निवासी अमीर यादव के पुत्र रणवीर यादव व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के पास से धनौरी मुसहरी निवासी विनोद मांझी के पुत्र राजन कुमार व सनलेट मांझी के पुत्र जितेंद्र कुमार को शराब पीने के आरोप गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है