26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

320 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी कर एक कार की डिक्की में रखे 375 एमएल की 320 बोतल यानी कुल 120 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तस्करी में उपयोग में लाये जाने वाली कार व बाइक जब्त

सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने मालपुर गांव में चिमनी भट्ठा के समीप से मंगलवार एवं बुधवार के बीच रात में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कार की डिक्की में रखे 375 एमएल की 320 बोतल यानी कुल 120 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह जिला के देउरी थाना अंतर्गत मंझलाडीह निवासी बालदेव पासवान के पुत्र वाहन चालक सह मालिक निलेश कुमार पासवान एवं पिपरिया थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कार की डिक्की से 375 एमएल की 132 बोतल इंपीरियल ब्लू तथा 375 एमएल की 188 बोतल रॉयल स्टैग कंपनी की विदेशी शराब बरामद की गयी. शराब झारखंड से लायी गयी थी, जिसे पिपरिया के मालपुर में डिलीवर किया जाना था. पुलिस ने शराब तस्कर के पास से आठ हजार 400 रुपये नगद, दो मोबाइल भी जब्त किया है. शराब के परिवहन में उपयोग में लाये जा रहे बाइक व कार को भी जब्त किया गया है. दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel