26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4.84 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया

लखीसराय. किऊल आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दो तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर के पास से चार किलो 84 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि गस्ती के दौरान 15658 उप ब्रह्मपुत्र मेल से गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि एक पिट्ठू बैग वाले व्यक्ति जो कोच अटेंडेंट के रूप में दूसरे कोच अटेंडेंट को बेग दे रहा था तो संदेह होने पर रुकने के लिए बोला गया, लेकिन वह रुकने के बजाय भागने लगा. पुलिस वाले उसे घेर कर पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसने अपना नाम राम टोला लखीसराय निवासी विजय राम के पुत्र सिकंदर कुमार बताया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पिट्ठू बैग में गांजा है. सिकंदर कुमार ने बताया कि ट्रेन के अटेंडेंट द्वारा यह कार्य कराया जाता है. सिकंदर को पकड़कर जब ट्रेन अटेंडेंट को हिरासत में लिया गया. ट्रेन अटेंडेंट उत्तर प्रदेश के इस्लामपुर जागीर बस्ती निवासी राजेंद्र दास के पुत्र संजोय दास बताया कि बरामद गांजा का कीमत लगभग 40 हजार है. फिलहाल आरपीएफ एवं जीआरपी की पुलिस ने दोनों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel