24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है

लखीसराय.

उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि एक जगह से पुलिस ने महुआ शराब बरामद की, लेकिन तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा में छापेमारी के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही मुस्तफापुर निवासी सह हाल मोकाम जकड़पुरा निवासी चद्रभानु सिंह के पुत्र निरंजन कुमार को 1.123 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि किऊल स्टेशन के बाहर से कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 निवासी संजय मंडल के पुत्र सन्नी कुमार को 3.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें इंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 एमएल की पांच बोतल शराब शामिल है. इसके साथ ही लखीसराय थाना क्षेत्र के पचौता गांव में छापेमारी के दौरान 119 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी, जबकि शराब तस्कर सह पचौता गांव निवासी भगवान यादव के पुत्र नवीन यादव फरार होने में कामयाब रहा. इसके अलावा किऊल रेलवे स्टेशन से पुलिस ने लावारिस अवस्था में हेवर्ड 5000 कंपनी के पांच सौ एमएल की 96 पीस पैकेट में बंद कुल 48 लीटर बियर बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel