27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्थर लदे दो ट्रैक्टरों को किया जब्त, मजदूर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रूप से पत्थर की बिक्री के साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता रहा है.

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध रूप से पत्थर की बिक्री के साथ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठता रहा है. जिसे लेकर लगातार अखबारों में भी खबर प्रकाशित होती रही है. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया एवं सोमवार की देर रात्रि थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध रूप से पत्थर लदे दो ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही मौके से एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई दीपक कुमार अन्य पुलिस बल के सहयोग से महेशपुर पंचायत के गाड़ी बिशनपुर गायत्री मंदिर के पास से पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त करने में सफल रहा. हालांकि ट्रैक्टर का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. जबकि एक मजदूर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मजदूर भागने के दौरान गिरकर चोटिल हो गया है. जब्त दोनों ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के हैं. पुलिस ट्रैक्टर के बारे जानकारी जुटाने के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन एवं गिरफ्तार मजदूर से किये गये पूछताछ के आधार पर मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के महनपुर निवासी मणिलाल यादव के पुत्र प्रमोद यादव, कटहरा निवासी राजेंद्र यादव का पुत्र साधु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं पत्थर माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देख पत्थर माफिया सचेत हो गये हैं. वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान कटहरा निवासी सुबोध यादव के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel