हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को विभिन्न गांवों में वारंटी के विरूद्ध छापेमारी अभियन चलाया गया. वहीं न्यायालय के लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हलसी थाना प्रभारी रंजीत रंजन ने कहा एसआई सौरभ सुमन, एवं पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर गेरुआ पुरसंडा गांव से नवल सिंह के पुत्र मिंटू सिंह उर्फ उदय सिंह एवं मुरारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है