बड़हिया. मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं के घायल हो गयी. पहला मामला बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 इंदपुर की निवासी 55 वर्षीय सुशीला कुमारी का है, जो दामोदरपुर स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. वे अपने पुरुष सहकर्मी के साथ दामोदरपुर ड्यूटी पर जा रही थीं, इसी दौरान रास्ते में बाइक से संतुलित होकर गिर पड़ीं और घायल हो गयी. उन्हें तत्काल बड़हिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. वहीं दूसरा हादसा बड़हिया बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप हुआ, जहां मुंगेर निवासी 55 वर्षीय शांति देवी अज्ञात बाइक सवार की चपेट में आकर घायल हो गयी. वह बड़हिया अपनी पुत्री के ससुराल आयीं हुई थीं और सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. उन्हें भी स्थानीय लोगों की मदद से बड़हिया अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों ही घटनाओं के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. तीन वारंटी गिरफ्तार बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बोधनगर वार्ड संख्या 23 से बुधवार को पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान ब्रह्मदेव पंडित के पुत्र राकेश पंडित, यमुना पंडित के पुत्र महेंद्र पंडित व रामचंद्र पंडित के पुत्र जगदीश पंडित के रूप में हुई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है