बड़हिया.
शुक्रवार सुबह एनएच-80 पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इंदुपुर के पास एक पल्सर बाइक की सीधी टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गयी. बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. गनीमत रही कि हाइवा चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दी, नहीं तो जानमाल की बड़ी क्षति हो सकती थी. घायलों की पहचान बेगूसराय के बरौनी निवासी मुकेश कुमार और नवनीत कुमार के रूप में हुई है. दोनों किसी परिजन की शादी में शामिल होने जा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इंदुपुर में एक पिकअप वाहन को ओवरटेक करने के क्रम में यह हादसा हुआ. विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार हाइवा से सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. हादसे में उनकी पल्सर बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-80 पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और असावधानी की वजह से अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है