बड़हिया.
प्रखंड के बड़हिया बाजार से दरियापुर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा शनिवार को दोपहर में इंदपुर स्थित विमल सिंह लाइन होटल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. हादसे में ई-रिक्शा पर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफरल अस्पताल बड़हिया में भर्ती कराया गया. घायल महिलाओं में एक की पहचान अभयपुर के लोसघानी गांव निवासी स्व सुधीर ठाकुर की पत्नी अंजू देवी (45 वर्ष) के रूप में की गयी है, जो अपनी बेटी के घर हिरदानबीघा जा रही थीं. दूसरी महिला पार्वती देवी, जो रेलवे स्टेशन से उतरने के बाद अपने गांव उफरौल लौट रही थीं, हादसे में बुरी तरह घायल हुई हैं. ई-रिक्शा के पलटने की वजह सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रिक्शा की रफ्तार अधिक थी और एक गड्ढे से बचने की कोशिश में वाहन पलट गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पतालों में चल रहा है. घटना के बाद ई-रिक्शा चालक रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गयी है, और मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है