28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय मंत्री ललन आज सूर्यगढ़ा में, करेंगे 135 योजनाओं का लोकार्पण

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कमला पेट्रोल पंप के पास कमला पैलेस ग्राउंड में आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एक जनसभा को संबोधित करेंगे

लखीसराय.

जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कमला पेट्रोल पंप के पास कमला पैलेस ग्राउंड में आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व सूबे के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से दोनों मंत्रियों द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के लगभग दो सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा. इस दौरान 135 योजनाओं का लोकार्पण होगा. उपरोक्त बातें जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने बताया कि इन योजनाओं में मिल्की से अभयपुर, कोयलवा-बरहबसवा जैसे कई अन्य सड़क भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के मानिकपुर-कोनीपार लोहापुल के पास, दिघरी-बाकरचक, मुस्तफापुर-कजरा सड़क पर पुल सहित कई पुल-पुलिया का लोकार्पण होगा. वहीं चानन में चिरलंबित मांग निमियांटांड़-साधबाबा, गोपालपुर बारी-मानो जैसे कई सड़क का शिलान्यास उद्घाटन होगा. उन्होंने जिला के सभी एनडीए नेता, कार्यकर्ता व आम जन से दिन के 11 बजे सभास्थल पहुंचने की अपील की. प्रेसवार्ता के दौरान नप अध्यक्ष अरविंद पासवान, राजकुमार महतो व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel