रामगढ़ चौक.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कामता नगर गांव से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाना के एसआई मनन सिंह ने गुप्त सूचना पर छापामारी की, जिसमें विदेशी चौधरी की पत्नी राजकुमारी देवी को तीन लीटर देसी शराब के साथ गुरुवार की रात्रि को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयाबाइक के साथ शराब जब्त : लखीसराय.
तेतरहाट पुलिस ने गुरुवार को देर शाम बाइक के साथ 30 लीटर देसी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष मृत्यजंय पंडित ने बताया कि एक बाइक पर दो युवक सवार होकर महिसोना की और जा रहा था. पुलिस वाहन देखकर खैरा गांव से आगे वह बाइक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने 15-15 लीटर पॉलीथिन में बंधी शराब व बाइक बिना नंबर की जब्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है