23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोरों पर उम्मीदवार व उनके समर्थकों का प्रचार-प्रसार

जोरों पर उम्मीदवार व उनके समर्थकों का प्रचार-प्रसार

लखीसराय. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर अब 10 दिन शेष रह गया है. आगामी 13 मई को मुंगेर लोकसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. तपती धूप में भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक लोगों के घर पहुंच कर वोट मांगने का काम कर रहे हैं. कहीं समर्थक अपने उम्मीदवार को जिताने को लेकर तरह तरह के वादे तो कहीं अपनी-अपनी उपलब्धियां गिना कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने के लिए समर्थकों द्वारा कहा जा रहा है. उम्मीदवार समर्थक जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग टीम बनाकर डोर-टू-डोर पहुंच रहे हैं. जदयू सांसद सह लोकसभा के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में जिले के मुख्य मुख्य स्टार प्रचारक घूम-घूम कर उनके समर्थन में वोट देने के लिए कह रहे हैं. विधायक प्रह्राद यादव, विधायक राजीव कुमार, विधायक बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी समेत कई दिग्गज नेता जदयू उम्मीदवार ललन सिंह के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता के पक्ष में आरजेडी नेता अलग टीम बनाकर अपने प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जिले के दो विधानसभा सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय में जदयू व राजद के बीच आमने-सामने की लड़ाई होने की बड़ी संभावना बनी हुई है. वहीं अन्य 12 प्रत्याशी भी अपनी-अपनी ओर से अथक प्रयास में लड़ाई में सामने आने का प्रयास कर रहे हैं.

जातीय आंकड़े जुटाकर भी समर्थक कर रहे हैं लोगों से जनसंपर्क

जातीय आंकड़े को जुटाकर समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से जनसंपर्क कर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. खासकर अगड़ी और पिछड़ी जाति छोड़कर अति पिछड़ी पर उम्मीदवार समर्थक अपना फोकस अधिक कर रहे है. लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा में अति पिछड़ी के मतदाता निर्णायक माना जाता है. यही कारण है कि उम्मीदवार समर्थक जातीय आंकड़े को जुटाकर मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे है.

लोगों के बीच कौन बनेगा सांसद को लेकर हो रही है चर्चा

मुंगेर लोक सभा में कौन बनेगा सांसद को लेकर चर्चा का विषय बना है. प्रत्येक चौक-चौराहे पर सांसद के चेहरे पुराने रह जायेंगे या फिर नये चेहरे सांसद बनेंगे, इसे लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. एनडीए द्वारा पुराने सांसद के विकास कार्य को मुद्दा बनाया जा रहा है, तो वहीं आरजेडी के उम्मीदवार अनिता देवी के पक्ष में भी लोगों द्वारा इस बार सत्ता बदलने को लेकर चर्चा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel