25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भड़के ग्रामीण, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

भिखनपुर पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चपरी के पास बांस-बल्ला लगाकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

अमरपुर.

थाना क्षेत्र की भिखनपुर पंचायत अंतर्गत चपरी गांव में बिना सूचना के विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने चपरी के पास बांस-बल्ला लगाकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी व बड़ी वाहनो की कतार लग गयी. मौके पर ममता देवी, किरण देवी, सविता देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के ठेकेदार बिना सूचना दिये गांव की बिजली काट दिया. जिस कारण गांव में बिजली नहीं रहने की वजह से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. जब ठेकेदार से बिजली काटने की कारण जानने का प्रयास किया तो ग्रामीणों के साथ ठेकेदार के कर्मियों ने झड़प कर लिया. झड़प के बाद ठेकेदार के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दिया. सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंच कर एक युवक को हिरासत में ले लिया. उधर जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ जामस्थल पर पहुंच कर जाम को हटाते हुए जाम के दौरान प्रयुक्त बांस बल्ला को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष के पहुंचने पर करीब एक घंटे के बाद जाम को हटाते हुए यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम करना कानुनन जुर्म है. सड़क जाम करने वालों के विरुद्ध विधि संवत कार्यवाही की जायेगी. बिजली विभाग के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel