सूर्यगढ़ा.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ”बिहार बदलाव यात्रा” के तहत रविवार को अपराह्न करीब तीन बजे सूर्यगढ़ा के पब्लिक हाई स्कूल मैदान में पहुंचे. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार आप मंदिर, मस्जिद जातिवाद से ऊपर उठकर अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए वोट करें और जनता का राज स्थापित करें. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ायें और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके. कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के प्रदेश सचिव अमित सागर, जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, मुन्ना पाल, टुनटुन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है