चानन.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. बच्चों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बस्ती में डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक किया. मौके पर प्रधानाध्यापक अमन कुमार सिंह, कृष्णनंदन यादव, धर्मेंद्र सिन्हा, झापो मांझी उर्फ जितेंद्र मांझी, सुमन सिंह, मनोज यादव, सरिता सिन्हा, रेणु देवी, विनीता सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है