हलसी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता संवाद दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान दिवस पर हाथों पर मेहंदी लगाकर, पोस्टर, रंगोली, फोटोग्राफ एवं रील बनाकर मतदाता संवाद एवं जन से संवाद कर मतदान का संदेश दिया गया. जिससे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. वहीं इसमें एक दूसरे के हाथ-पैर पर मेहंदी लगाकर विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाता भाग्य विधाता, वोट हमारी ताकत, जागो मतदाता जागो एवं मेरा वोट मेरा अधिकार आदि स्लोगन के साथ मेहंदी रचाई. कार्यक्रम में उत्साही महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उन्होंने अपने हाथों को सुंदर डिजाइनों और सशक्त संदेशों से सजाकर कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आग्रह करते हुए एक मंच के रूप में कार्य किया. वहीं महिला प्रतिभागियों ने चुनावी भागीदारी, नागरिक कर्तव्य और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतीकों के साथ अपनी मेहंदी डिजाइनों को शामिल किया गया. वहीं महिला पर्यवेक्षिका रीना कुमारी, अंजली कुमारी, शर्मिला कुमारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है