21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईवीएम व मतदान सामग्री रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुंचे: एसपी

ईवीएम व मतदान सामग्री रूट चार्ट के अनुसार ही मतदान केंद्र तक पहुंचे: एसपी

लखीसराय. शहर के आरलाल कॉलेज में शनिवार को डीएम रजनीकांत, एसपी पंकज कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग कर मतदान कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. सभी मतदान कर्मियों को एसपी पंकज कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पोलिंग पार्टी को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जायेगा. सभी पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट चार्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. मतदान कर्मी बनाये गये रूट चार्ट के अनुसार ही अपने-अपने मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ रखेंगे. किसी भी हालत में ईवीएम को पदाधिकारी नहीं छोड़ेंगे. ईवीएम को पदाधिकारी अपने नजर से ओझल नहीं होने देंगे. मतदान हरहाल में निष्पक्ष स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है. वहीं मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी आने पर सेक्टर पदाधिकारी को सूचना देकर दूसरा ईवीएम मंगवाने का भी बात कही गयी. सभी सेक्टर में दो-दो अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध कराया गया है.

नक्सली प्रभावित क्षेत्र के मतदान कर्मियों को दिया गया निर्देश

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान करने को लेकर एसपी ने मतदान कर्मियों को अलग से दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रविवार को तीन से चार बजे तक मतदान केंद्र पर पहुंचने की कोशिश करें. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश का पालन करें. रूट चार्ट के अनुसार ही नक्सली क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर वाहन के द्वारा पहुंचे. जहां तक वाहन जाती है वहां तक ही वाहन ले जायें. इसके बाद ईवीएम व सुरक्षा कर्मियों के साथ रखे.

मीडिया को लेकर भी एसपी ने दिया दिशा निर्देश

मीडिया कर्मियों को मतदान केंद्र पर जाने के लिए डीएम के द्वारा पास निर्गत किया गया है. मीडिया कर्मियों को मतदान केंद्र के अंदर जाने के लिए मनाही है. उन्होंने कहा कि कतारबद्ध लोगों का फोटो लेने एवं पी-वन,पी-टू तक ही मीडिया कर्मी रह सकते है. मतदान कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि मीडिया के सवाल का जवाब उन्हें नहीं देना है, उसके लिए अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel