28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपचुनाव : जैतपुर में 58.01 व रामपुर में मुखिया पद के लिए 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले में सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर व बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए बुधवार का उपचुनाव को लेकर मतदान कराया गया.

प्रशासन की सख्ती और मतदाताओं के उत्साह से शांतिपूर्ण हुई वोटिंग

सूर्यगढ़ा/बड़हिया. जिले में सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर व बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए बुधवार का उपचुनाव को लेकर मतदान कराया गया. जबकि पिपरिया प्रखंड के सैदपूरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 के वार्ड सदस्य पद के लिए भी मतदान कराया गया. सभी जगहों पर प्रशासनिक चौकसी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कार्य संपन्न हुआ.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पदों के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि यहां कुल 60.62 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया. बुधवार की पूर्वाह्न सात बजे रामपुर पंचायत के 15 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप लगातार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे थे. बता दें रामपुर पंचायत में मुखिया के रिक्त पद के लिए तीन प्रत्याशी अनिल कुमार सुधांशु कुमार एवं सौरभ कुमार चुनावी मैदान में है. इधर, पिपरिया प्रखंड के सैदपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 16 में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए मतदान हुआ. यहां दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है.

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के जैतपुर पंचायत में बुधवार को मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव में कुल 58.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे क्षेत्र में मतदान उत्सव का रूप लेता दिखा. इस उपचुनाव में कुल 7314 मतदाताओं में से 4243 लोगों ने वोट डाला, जिनमें 2250 पुरुष और 1993 महिलाएं शामिल थीं. गढ़टोला में पांच, खुशहाल टोला में दो तथा रामनगर, हिरदनबीघा, जैतपुर एवं तिरासी गांव के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी रहीं. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, सीओ राकेश आनंद और बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी प्रतीक कुमार स्वयं मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखा. यह उपचुनाव तीन महिला प्रत्याशियों बेबी देवी, छोटी कुमारी और वर्षा कुमारी के बीच हो रहा है. पंचायत की पूर्व मुखिया सोनम कुमारी को हाल ही में बीपीएससी परीक्षा के माध्यम से शिक्षक पद पर चयनित किया गया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के चलते यह उपचुनाव आयोजित कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel